Australia speedster Pat Cummins is yet to make up his mind on whether he will take part in the limited-overs leg of the India series. Cummins, alongside several of his Australian teammates, has been part of various bio-secure bubbles since August this year
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार 16 नवंबर को कहा कि उन्हें अभी 27 नवंबर से भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने पर फैसला लेना है, भले ही वह तीन महीने तक बायो के अंदर बिताने के बाद भी तरोताजा महसूस कर रहे हों। कमिंस पिछले हफ्ते यूएई से लौटे थे, जहां उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चुना था।
#TeamIndia #INDvsAUS #PatCummins